शस्त्र लाइसेंस संबंधित सभी प्रक्रिया हुई ऑनलाइन

written by :- संदीप कुमार 



नई दिल्ली: दिल्ली में शस्त्र लाइसेंस संबंधी सभी प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गई है। इससे हथियारों के लाइसेंस के लिए आवेदन से लेकर रीन्यूवल कराने, अतिरिक्त हथियार लेने, हथियार बेचने व अन्य राज्यों के हथियारों को दिल्ली में ट्रांसफर कराने आदि के लिए लोग ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने बृहस्पतिवार को पुलिस मुख्यालय से इस नए आधुनिक तकनीक का शुभारंभ किया।



अतिरिक्त जनसंपर्क अधिकारी एसीपी अनिल मित्तल का कहना है कि सारी प्रक्रिया ऑनलाइन कर देने से अब लोगों को डिफेंस कालोनी स्थित लाइसेंसिंग के दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इससे आम लोगों को जहां सुविधा होगी वहीं भ्रष्टाचार पर भी अंकुश लगेगा। संबंधित पुलिसकर्मी ऑनलाइन ही वेरीफिकेशन करेंगे। सारी प्रक्रिया पूरी पूरी होने के बाद जब आवेदनकर्ता का चयन किया जाएगा तब एक बार उसे साक्षात्कार के लिए लाइसेंसिंग के कार्यालय में बुलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को तकनीकी तौर पर और मजबूत बनाने की दिशा में यह एक और नई पहल है। ऑनलाइन ई आर्म्स सिस्टम का उद्देश्य लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। लाइसेंसिंग यूनिट का काम केवल लाइसेंस देने का ही नहीं बल्कि यह सुनिश्चित करने का भी है कि लाइसेंस की सभी शर्ते सख्ती से लागू हों। आवेदक अपने दस्तावेजों को ऑनलाइन अपलोड कर सकेंगे साथ ही आवेदन की स्थिति भी ऑनलाइन देख सकेंगे। शुल्क का भुगतान गेटवे के माध्यम से या लाइसेंस इकाई में पीओएस के माध्यम से होगा।