शिक्षा के क्षेत्र में यूरो किड्स प्री स्कूल बेहतर भूमिका निभा रहा है-मनीष चौधरी

Reported by : kamal pawar


पूर्वी दिल्ली : यमुना विहार, सी 4, सर्विस रोड पर स्थित यूरो किड्स प्री स्कूल ने अपना वार्षिकोत्सव श्री मोहन वाटिका सोनिया विहार में धूमधाम के साथ मनाया । निदेशक शिवानी चौधरी व मनीष चौधरी तथा प्रधानाचार्या मोनिका अरोड़ा ने स्कूल के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम शुरू होने से पहले भारत के शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।



इस अवसर पर स्कूल के एम.डी मनीष चौधरी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में यूरो किड्स प्री स्कूल बेहतर भूमिका निभा रहा है। नन्हे-मुन्ने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने के नए-नए तरीकों के साथ स्कूल में स्मार्ट क्लास का भी प्रबन्ध है। जिससे बच्चे आधुनिक तरीकों से अपनी शिक्षा ग्रहण करते हैं। स्कूल निदेशिका शिवानी चौधरी ने वार्षिकोत्सव के मौके पर बच्चों व अभिभावकों और स्कूल के  समस्त स्टाफ को बधाई देते हुए कहा कि किसी भी स्कूल की कामयाबी के पीछे उस स्कूल के अभिभावक बच्चे और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान होता है और मैं अपने स्टाफ को इस बात की शुभकामनाएं देती हूं, बधाई देती हूं कि मेरे स्कूल के स्टाफ व बच्चे तथा अभिभावक स्कूल का पूरा सहयोग करते हैं। यही कारण है कि यूरो किड्स प्री स्कूल अपने इलाके का शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन स्कूल है।



कार्यक्रम में मंच का संचालन सुप्रसिद्ध फिल्मी एंकर संतोष टंडन ने किया। संतोष टंडन ने कहा कि जिस तरह की प्रस्तुति नन्हे-मुन्ने बच्चों ने करके दिखाई है, उससे  साफ जाहिर है कि यूरो किड्स प्री स्कूल बच्चों में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों का समावेश बेहतरीन तरीके से कर रहा है। उन्होंने बच्चों के शानदार प्रस्तुति की सराहना की। इस मौके पर स्कूल एम.डी मनीष चौधरी, निदेशिका शिवानी चौधरी, प्रधानाचार्य मोनिका अरोड़ा के साथ समस्त स्कूल की अध्यापिका एवं स्कूल के बच्चे और उनके माता-पिता मौजूद रहे।