पूर्वी दिल्ली लोकसभा के कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं महामंत्री संजीव कुमार ने बताया सोनू कावतरा जी को गुरुजीहिंदू केसरी महंत श्री सुरेंद्र नाथ अवधूत जी महाराज दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष श्री पुष्पेंद्र मिश्रा जी वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री शरद गुप्ता जी महामंत्री श्री अतुल अग्रवाल जी संगठन मंत्री श्री संतोष शर्मा जी दिल्ली प्रदेश की अनुमति से दिल्ली प्रदेश का उपाध्यक्ष बनाया जाता है सोनू क्वात्रा एक समाजसेवी है जो दिन रात गरीबों की मदद करते रहते हैं समाज में उनका बहुत बड़ा योगदान है अभी जितनी उनकी उम्र है छोटी सी उम्र के अंदर उन्होंने बड़े-बड़े दान कर दिए हैं हमेशा कोई गरीब या संस्था उनसे मदद मांगने आती है तो वह हमेशा तैयार रहते हैं सनातन हिंदू युवा वाहिनी किस सेवा में भी लग गए हैं बीजेपी के अंदर भी हैं और सोनू जी ने राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड कृष्ण सेवा ट्रस्ट गणपति सेवा समिति अनाज मंडी रामलीला मैं भी अपना भरपूर योगदान देते हैं भगवान से प्रार्थना करते हैं क्यों हमेशा ऐसे ही मदद करते रहें और एक दिन राजनीति के उस शिखर पर पहुंचे मैं संजीव कुमार अग्रवाल भगवान से उनकी लंबी आयु की दुआ मांगता हूं ऐसा समाज सेवी कभी-कभी ही आता है सोनू क्वात्रा जिंदाबाद संजीव कुमार अग्रवाल राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड एवं कार्यकारिणी अध्यक्ष एवं महामंत्री पूर्वी दिल्ली लोकसभा सनातन हिंदू युवा वाहिनी
सोनू कावतरा उर्फ मोनू समाजसेवी बने सनातन हिंदू युवा वाहिनी दिल्ली प्रदेश के उपाध्यक्ष