सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ममता बनर्जी ने बताया अपनी नैतिक जीत..

reported by : प्रिंस सोलंकी


सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई के बाद सीएम ममता बनर्जी ने कोर्ट के फैसले को अपनी नैतिक जीत बताया है। हमारे मन में कोर्ट और सभी संस्थानों के लिए बहुत सम्मान है। हम बहुत आभारी हैं। ममता बनर्जी कहा, वह पुलिस कमिश्नर निर्देश देंगी कि वे खुद को उपलब्ध कराएं और पूरा सहयोग करें। राजीव कुमार ने कभी नहीं कहा कि वह उपलब्ध नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि हम आपसी स्थान पर मिलना चाहते हैं, यदि आप कोई स्पष्टीकरण मांगना चाहते हैं, तो आप आ सकते हैं और हम बैठ सकते हैं।



लेकिन उन्होंने क्या करना शुरू कर दिया? वे राजीव कुमार गिरफ्तार करना चाहते थे। वे रविवार को, बिना किसी सूचना के गुप्त ऑपरेशन पर राजीव कुमार के घर चले गए। वहीं इस मामले में कोर्ट ने कहा कि ‘कोई गिरफ्तारी नहीं’। सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले के बाद ममता ने कहा, कोर्ट का यह फैसला अधिकारियों के मनोबल को मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार संविधान का उल्लंघन कर रही है, हम सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करेंगे।


उन्होंने कहा कि इस देश का कोई बिग बॉस नहीं हो सकता है, सिर्फ लोकतंत्र ही बिग बॉस है।  उन्होंने कहा, मैं राजीव कुमार की वकालत नहीं कर रही हूं, मैं इस देश के करोड़ों लोगों के लिए प्रार्थना कर रही हूं। ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की आलोचना करने पर हमारा विरोध होता है।सुप्रीम कोर्ट का आदेश बंगाल की जनता, देश की जनता और मीडिया की जीत है। उन्होंने कहा कि कई मंत्री फोन करके कहते हैं कि ममता बनर्जी के खिलाफ मत बोले। पश्चिम बंगाल में जारी धरने को लेकर सीएम ममता बनर्जी ने कहा, मुझे अपने नेताओं से बात करने दो, मैं अकेले नहीं जाऊंगी। आज चंद्रबाबू नायडू भी आ रहे हैं, हम अन्य नेताओं से भी सलाह लेंगे। हम नवीन पटनायक जी से भी सलाह लेंगे, फिर आपको बता देंगे।



SC का फैसला सीबीआई के लिए एक बड़ी नैतिक जीत : रविशंकर प्रसाद


वहीं सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, यह आदेश SC ने साजिश के कोण और धन शोधन कोण की जांच के लिए दिया था। यह जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए। इसका राजनीतिकरण न करें। यह सीबीआई के लिए एक बड़ी नैतिक जीत है।