writeen by ;रेनुका राजपूत
नई दिल्ली : जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर हुए सबसे बड़े हमले में गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की कमान खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल ली है। शुक्रवार को हमले से उपजे हालात और आगे की रणनीति पर विचार के लिए सुरक्षा से संबंधित मंत्रिमंडलीय समिति की बैठक के साथ ही उन्होंने तीनों सेनाओं के प्रमुखों और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल के साथ भी अलग से बैठक की। सेना और सुरक्षाबलों को जवाबी कार्रवाई की खुली छूट देने का फैसला कर लिया गया है। जवाबी कार्रवाई का समय, जगह व तरीका सुरक्षा बलों को खुद तय करना है। प्रधानमंत्री ने कहा-पड़ोसी समझ जाए, यह नए भारत का नया तरीका है। पाकिस्तान से निपटने की रणनीति पर विचार के लिए शनिवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है।
सरकार के इरादे की जानकारी खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली और झांसी के दो कार्यक्रमों में दी। राजधानी दिल्ली में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने के बाद उन्होंने कहा कि आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश और कुछ कर गुजरने की भावना स्वाभाविक है। देश की इसी भावना को ध्यान में रखते हुए सुरक्षाबलों को हमले की साजिश करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पूरी स्वतंत्रता दे दी गई है। हमें अपने सैनिकों की बहादुरी पर पूरा भरोसा है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने कश्मीर में देशभक्तों की ओर इशारा करते हुए उम्मीद जताई कि सुरक्षाबलों तक हमले की साजिश में शामिल आतंकियों के खिलाफ सही जानकारी पहुंचाएंगे।