writtenby;रेनुकाराजपूत
नई दिल्ली, प्रेट्र : लोकसभा चुनाव की जंग जीतने के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को एक और बड़ा दांव चला। कांग्रेस ने घोषणा की कि यदि तत्काल तीन तलाक कानून बना तो पार्टी सत्ता में आने पर इसे खत्म कर देगी। कांग्रेस की महिला शाखा की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिल्ली में पार्टी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में यह एलान किया।
गौरतलब है कि लोकसभा से तत्काल तीन तलाक बिल पारित हो चुका है, लेकिन राज्यसभा में अभी भी यह लटका हुआ है। सरकार ने इससे संबंधित अध्यादेश को हाल ही में फिर से जारी किया है। सुष्मिता देव ने आरोप लगाया, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तत्काल तीन तलाक कानून से ऐसा माहौल पैदा किया है कि मुस्लिम महिलाएं मुस्लिम पुरुषों के खिलाफ खड़ी हो गई हैं। कई लोगों ने हमसे कहा कि तत्काल तीन तलाक कानून से महिलाएं सशक्त होंगी, लेकिन हमने इस कानून का विरोध किया, क्योंकि मोदी इस कानून को मुस्लिम पुरुषों को जेल में डालने व थानों में खड़ा करने के लिए एक हथियार बनाने में जुटे हैं।’ उन्होंने कहा कि देशभर की मुस्लिम महिलाओं ने इस विधेयक के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान चलाया व पत्र लिखकर इसके खिलाफ बगावत की है। कांग्रेस ने संसद में इस विधेयक का विरोध किया है और वह वादा करती हैं कि कानून बना तो 2019 में कांग्रेस की सरकार बनने पर हम उसे खत्म कर देंगे, लेकिन महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए किसी भी सरकार द्वारा लाए गए किसी भी कानून का कांग्रेस समर्थन करेगी।