तिलक नगर व झाड़ौदा कलां स्थित सीआरपीएफ शिविर की सुरक्षा बढ़ी
Reported by :-  निकिता कश्यप :- 

पश्चिमी दिल्ली: कश्मीर के पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद तिलक नगर व झाड़ौदा कलां स्थित सीआरपीएफ परिसरों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। यहां तलाशी के बाद ही किसी को अंदर प्रवेश दिया जा रहा है। वहीं परिसर के बाहर भी सुरक्षाकर्मी नजर बनाए हुए हैं। परिसर के आसपास पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है।


तिलक नगर परिसर में तैनात कर्मियों ने बताया कि आम दिनों में भी सुरक्षा को लेकर पूरी तरह चौकसी बरती जाती है, लेकिन पुलवामा आतंकी हमले के बाद यहां की चौकसी में काफी बढ़ोतरी की गई है।



परिसर के बाहर लगातार सीआरपीएफ जवानों की एक टोली गश्त कर इस बात का जायजा लेती है कि कोई संदिग्ध अंदर झांकने की कोशिश तो नहीं कर रहा है। इसके अलावा परिसर के अंदर भी बहुचक्रीय सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है ताकि सुरक्षा में कहीं कोई चूक की गुंजाइश नहीं रहे। गश्त करने वाली टोलियों की संख्या बढ़ा दी गई है। सीआरपीएफ कर्मियों ने बताया कि तिलक नगर परिसर से कई जवानों को पालम एयरपोर्ट भेजा गया। यहां से कई गाड़ियां भी एयरपोर्ट गई। ये यहां ये शहीदों के शव लेकर उनके गांव तक जाएंगे। देश के लिए शहीद होना गौरव की बात है।