बाजारों में प्रेमी युगलों के साथ ही परिवार के अन्य सदस्यों के लिए भी कई खास चीजें उपलब्ध हैं, जिसे हर उम्र वर्ग का व्यक्ति पसंद कर रहा है। खान मार्केट स्थित एक गिफ्ट शॉप दुकान की मालिक प्रेरणा गोयल ने बताया कि प्रेम के इस त्योहार में प्रेमी युगल के अलावा परिवार के अन्य लोग भी खरीदारी के लिए पहुंचते हैं। इसमें एक दूसरे के प्रति प्रेम भाव व जीवन में प्रगति के लिए शुभ चिन्ह के रूप में वे तरह तरह की चीजें खरीदते हैं। इसमें समृद्धि के प्रतीक माने जाने वाले ड्रैगन की भी लोग खरीदारी करते हैं। इसके अलावा अपने साथी को बुरी नजर से बचाने के लिए लोग ब्रेसलेट आदि की भी खरीदारी करते हैं। इनमें विशेष तरह के नग होते हैं, जिससे ये आकर्षक दिखते हैं। इसमें काले नग भी विशेष तौर पर दिए जाते हैं।
उन्होंने बताया कि जो लोग किसी व्यवसाय से जुड़े होते हैं उसमें लोग उन्हें अमरपक्षी देते हैं। यही कारण है कि वैलेंटाइन डे पर अमरपक्षी की भी मांग रहती है। नए प्रेमी युगलों के लिए मैंडारिन डक्स के जोड़े खास हैं। इसके साथ ही ड्रीम कैचर भी उपहार के तौर पर देने के लिए खास है। इसे विशेष तौर पर बेडरूम में लगाया जाता है। इससे आप जिसको प्रेम करते हैं वे बुरे सपनों से दूर रहें। इसके अलावा टेडी बियर, दिल व कृत्रिम फूलों की भी मांग रहती है। इसमें अलग-अलग तरह के डिजाइन ग्राहकों को लुभाते हैं।