यमुनापार में ईपीसीए चेयरमैन भूरेलाल का दौरा आज

reported by :-  सन्नी गुप्ता


पूर्वी दिल्ली : पर्यावरण प्रदूषण रोकथाम एवं नियंत्रण प्राधिकरण (ईपीसीए) के अध्यक्ष भूरेलाल गुरुवार सुबह आनंद विहार बस अड्डा, रेलवे स्टेशन और पटपड़गंज औद्यौगिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इससे पहले रेलवे, पूर्वी नगर निगम और दिल्ली विकास प्राधिकरण समेत अन्य विभागों के अधिकारी बुधवार को अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे रहे।



इससे पहले के दौरे में आनंद विहार में सरकारी विभागों को प्रदूषण को कम करने के जो निर्देश दिए गए थे, उन पर कितना अमल हुआ, भूरेलाल इसकी पड़ताल करेंगे। उनके दौरे से पहले रेलवे ने बस अड्डे के पास बनी सड़क की मरम्मत करवा दी है। भूरे लाल ने पिछले दौरे में सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग को आदेश दिया था कि हसनपुर डिपो के सामने नाले के किनारे जमा कूड़े को उठाया जाए। बुधवार को विभाग ने अधिकतर कूड़े को उठवा दिया है। पटपड़गंज के उद्यमी और पर्यावरण प्रेमी एसके माहेश्वरी ने बताया कि भूरेलाल सबसे पहले सुबह दस बजे औद्योगिक क्षेत्र का दौरा करेंगे। इसके बाद वह आनंद विहार बस अड्डे जाएंगे। उन्होंने पिछली बार बस अड्डे के प्रबंधन को आदेश दिया था कि बसों के प्रवेश को ठीक करे, ताकि जाम न लगे।