युवाओं के समक्ष बेरोजगारी बड़ी समस्या: सिसोदिया..

Reported by :- निकिता कश्यप 


नई दिल्ली : देश की बड़ी आबादी युवा है और उसके सामने बड़ी समस्या बेरोजगारी की है। लेकिन, इसके लिए जरूरी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। बेरोजगारी की समस्या को दूर करने के लिए बुनियादी कदम उठाए जाने की जरूरत है। ये बातें उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहीं। वह उद्यमिता पाठ्यक्रम पर आयोजित परामर्श कार्यशाला में बोल रहे थे।



सोमवार को दिल्ली सरकार के रोज एवेन्यू स्कूल में उद्यमिता पाठयक्रम को लेकर परामर्श कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसे एससीईआरटी (स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) दिल्ली ने एंटरप्रेन्योरशिप माइंडसेट करीकुलम नाम दिया गया था। इसमें 80 गैर सरकारी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। इसमें समाजसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों और शिक्षकों ने इस पाठ्यक्रम पर अपने विचार रखे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री सिसोदिया ने कहा कि हमारे पास दुनिया में सबसे अधिक श्रमसाध्य और बुद्धिमान युवा बल है। इसके बावजूद, दुनिया की 50 बड़ी कंपनियों में से एक भी भारतीय नहीं है। दिल्ली सरकार ने इसे ध्यान में रखते हुए उद्यमिता पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। शैक्षिक सत्र 2019-20 से यह पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जो 9वीं से 12वीं कक्षा तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। इसका करीब छह लाख छात्रों को लाभ मिलेगा।