बातें छोड़कर आतंकवाद पर नया एक्शन ले पाक: भारत

REPORTED  BY ; रेनुका राजपूत 


  नई दिल्ली: बालाकोट स्थित जैश-ए-मुहम्मद के अड्डे पर हमले के 12 दिन गुजरने के बाद भारत की तरफ से पड़ोसी देश पाकिस्तान को आतंकवाद पर बेहद सख्त संदेश दिया गया है। विदेश मंत्रलय ने कहा है कि अगर पाक प्रधानमंत्री इमरान खान नया पाकिस्तान बनाने का दावा कर रहे हैं तो उन्हें आतंकवाद के खिलाफ नया एक्शन लेकर भी दिखाना होगा। भारत ने स्पष्ट किया है कि आतंकी संगठनों पर लगाम लगाने को लेकर हाल के दिनों में जो कार्रवाई पाक सरकार की तरफ से की गई है, उससे भारत या दुनिया के दूसरे देश संतुष्ट नहीं हैं। पाक ने जो वादे किए हैं, वे सिर्फ कागजों पर हैं। अब भी वहां आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं।



विदेश मंत्रलय ने अप्रत्याशित तौर पर शनिवार को साप्ताहिक प्रेस कांफ्रेंस में पुलवामा में भारतीय सैन्यकर्मियों पर हुए हमले के बाद की स्थिति और राजनयिक स्तर पर चल रहे प्रयासों का विस्तार से विवरण दिया। मंत्रलय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी 15 सदस्यों ने सर्वसम्मति से बयान जारी कर पुलवामा आतंकी हमले की निंदा की थी। सुरक्षा परिषद के सभी सदस्य जानते हैं कि जैश-ए-मुहम्मद के प्रशिक्षण केंद्र पाक में हैं और वे इस बात से भी वाकिफ हैं कि जैश का सरगना मसूद अजहर पाक में है। उन्होंने कहा, ‘हम संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सभी सदस्यों का आह्वान करते हैं कि वे संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति के प्रावधान 1267 के तहत मसूद अजहर को आतंकी के रूप में सूचीबद्ध करें।’ बालाकोट में वायु सेना की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर उन्होंने दोहराया कि इसके पीछे जो मकसद था, वह पूरी तरह से हासिल कर लिया गया है। भारत यह दिखाना चाहता है कि सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ वह ठोस कार्रवाई करने का माद्दा रखता है।


एफ-16 मार गिराने के हमारे पास पुख्ता सुबूत: रवीश कुमार ने कहा, पाक स्वीकार नहीं कर रहा है कि उसके एफ-16 विमान को भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने मार गिराया था। भारत के पास उसके इलेक्ट्रॉनिक सुबूत भी हैं। पाक सेना से पूछा जाना चाहिए कि उनका जो युद्धक विमान क्षतिग्रस्त हुआ है, उसका क्या हुआ और उसके पायलट का क्या हुआ?