चीन ने भारत-पाक तनाव के चलते पाकिस्तान से आने-जाने वाली सभी उड़ानें रद्द कीं...

Reported by : kamal pawar


पाकिस्तान की हिरासत में भारतीय वायुसेना (IAF)के पायलट अभिनंदन वर्धमान  को ‘शांति पहल' तौर पर आज रिहा किया जाएगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान  ने गुरुवार को इसकी घोषणा पाक संसद में की. इमरान खान ने भारतीय पायलट अभिनंदन को ‘शांति पहल' के तौर पर रिहा करने का ऐलान किया तो पाक सांसदों ने मेजें थपथपा कर स्वागत किया. भारतीय वायुसेना का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को विंग कमांडर अभिनंदन को लेने वाघा सीमा जाएगा. हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कि पाकिस्तान अभिनंदन को अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस को सौंपेगा या भारतीय अधिकारियों को. वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को तमिलनाडु में 2,995 करोड़ रुपये की विभिन्न राजमार्ग परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. पीएम सड़क सुरक्षा पार्क और परिवहन संग्रहालय का भी उद्घाटन करेंगे I



इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को वोटर आईडी को आधार से जोड़ने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा. वहीं इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस और कंप्यूटर की निगरानी का अधिकार सीबीआई समेत 10 एजेंसियों को सौंपने के नोटिफिकेशन पर रोक लगाने वाली याचिका पर भी सुनवाई होगी. देशभर के शेल्टर होम की खराब हालात को लेकर दायर याचिका पर भी सुप्रीम कोर्ट अहम सुनवाई करेगा. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और राज्यों को फटकार लगाई थी I