Reported by : kamal pawar
पूर्वी दिल्ली : बाबरपुर वार्ड में सोमवार को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष व उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने दो मार्गों का नामकरण किया I उन्होंने पार्षद कुसुम तोमर के साथ मिलकर बलबीर नगर में एक मार्ग का नाम लाला प्रहलाद राय अग्रवाल और किदवई नगर में एक मार्ग का नाम स्वर्गीय राजेंद्र सिंह रावल के नाम पर रखा ,साथ ही एक एंबुलेंस कर्दमपुरी श्मशान घाट को सौंपी I दोनों जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए I
पार्षद कुसुम तोमर ने कहा कि लाला प्रहलाद राय अग्रवाल और राजेंद्र सिंह रावल ने आखरी सांस तक समाज सेवा कि ऐसे सामाजिक कार्यकर्ताओं की पहचान को कायम रखना उनकी जिम्मेदारी बनती है दोनों मार्गों का नाम सामाजिक लोगों के नाम पर इसलिए रखा गया ताकि दूसरे लोग भी उनसे प्रेरणा ले सकें I
सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि समाज में विभिन्न प्रकार के लोग होते हैं उनमें कुछ चुनिंदा ऐसे लोग होते हैं जो अपने कार्यों से ना सिर्फ अपने परिवार में विशेष स्थान बनाते हैं साथ ही समाज में उनकी प्रतिष्ठा समाज की प्रतिष्ठा बन जाती है ऐसे लोगों में ही यह दो नाम है जिन्होंने समाज में अपनी प्रतिष्ठा और पहचान बनाई I इस मौके पर निगम पार्षद प्रवेश शर्मा, जिला अध्यक्ष कैलाश जैन, पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मनीष सिंह, आनंद त्रिवेदी मौजूद रहे I