दा चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल बच्चों को अच्छी शिक्षा एंव अच्छे संस्कार देता है : हरीश चंद्र पांडेय

REPORTED BY :-  प्रिया शर्मा


पूर्वी दिल्ली


सोनिया विहार मे दा चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल ने वार्षिकोत्सव बहुत  धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एस. वी. ईश्वरन प्रसिद्ध वैज्ञानिक द्वारा द्वीप जलाकर किया। इस कार्यक्रम  में उन्होंने स्कूल के सभी बच्चों को मंजिल पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को कहा। उन्होने कहा कि स्कूल की कामयाबी में अध्यापिकाओं के साथ-साथ अभिभावकों की भी बड़ी जिम्मेदारी होती है।



स्कूल के प्रबंधक निदेशक हरीश चंद्र पांडेय ने कहा कि कैसी भी कलोनी में स्कूल हो, मगर उस स्कूल पर निर्भर करता है कि वह किस तरह से बच्चों को अच्छी शिक्षा एंव अच्छे संस्कार देता है। हमारा स्कूल इस कार्य को बखूबी से निभा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने बताया किठाकुर विनय सिंह का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इसके लिए मैं समस्त स्कूल सहित उनका हृदय से आभार व्यक्त करता हूं।



 विधालय की प्रधानाचार्या विनती प्रताप ने भी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस कार्यक्रम में बच्चों ने अपने देश भक्ति एंव संदेशप्रद गीतों पर अपने अभिनय की कला बिखेरी। छोटे –छोटे बच्चो ने लकड़ी की काटी, शिव तांडव, स्वच्छ भारत व कव्वाली जैसी अनेक प्रस्तुति देकर अपनी अतुलनीय अदाकारी से वार्षिकोत्सव में चार चाँद लगाये. इस कार्यक्रम का संचालन सुप्रसिद्ध टीवी एंकर संतोष टंडन द्वारा किया गया। जिस तरह से सेनिया विहार में दा चाइल्ड वर्ल्ड स्कूल बच्चो में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में शामिल कर उनकी प्रतिभा निखारने का काम कर रहा है, उससे साफ जाहिर है कि स्कूल वाकई शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहा है।



विधालय के प्रबंधक निदेशक हरिश्चंद पांडेय ने इस अवसर पर आगन्तुको के आगमन पर आभार व्यक्त किया और छात्रो के पक्ष में आर्शीवचन ज्ञापित किये। इस अवसर पर जाने-माने वक्ता व योगाचार्य रविशंकर तेजस्वी डा. अरुण पांडेय, उमेश तिवारी, विजय चन्द्र पांडे, पुष्प केतन पांडेय, विनय सिंह, सुनील चौहान, दिनेश सिंह राजपूत आदि गणमान्य लोग  उपस्थित रहे।