written by : kamal pawar
पूर्वी दिल्ली : बृहस्पतिवार को सीबीएसई 10वीं की बोर्ड की परीक्षा का पहला पेपर गणित का था। परीक्षा शुरु होने से पहले उत्तर-पूर्वी अति.जिलाधिकारी मनोज कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ सीलमपुर के सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पहुंचे। वहा पहुंचकर उन्होंने परीक्षा से पहले बच्चों को एक गुलाब का फूल देकर उनको प्रोत्साहित किया।
उन्होंने कहा कि बच्चे परीक्षा देते समय घबराये नही, बल्कि तनावमुक्त होकर सावधानीपूर्वक सभी प्रश्नों का उत्तर दें। उन्होने परीक्षा कक्ष में पहुंच बच्चों को तनावमुक्त परीक्षा देने के बारे में विस्तारपूर्वक समझाया।बच्चों के तनाव को दूर करने के लिए उत्तर पूर्वी जिला प्रशासन ने पहली बार ये मुहिम शुरु की है। जिसके तहत उत्तर पूर्वी जिला एडीएम मनोज कुमार द्विवेदी, सीलमपुर एसडीएम विकास पांडेय, एई डूडा मुकेश अग्रवाल, सीलमपुर एक्सक्यूटिव मजिस्ट्रेट एम. के. मीना, आपदा प्रबंधन विभाग से भावना और स्कूल प्रधानाचार्य गनपत लाल और सोफिया एनजीओ के प्रबंधक सुहेल सैफी द्वारा परीक्षार्थियों को फूल देकर उनको परीक्षा के लिए उत्साहित किया। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि उत्तर-पूर्वी जिला प्रशासन की बहुत सुन्दर पहल है, इससे परीक्षार्थियों में तनावमुक्त परीक्षा देने का होसला बढेगा। एडीएम सीलमपुर ने इस मुहिम की सराहना करते हुए एडीएम मनोज दिवेद्वी की इस मुहिम का स्वागत किया। सुहेल सैफी ने कहा कि इस पहल से बच्चों का मनोबल बढेगा और वे परीक्षा में बेहतर अंक लायेंगे।