दिव्य ज्योति फाउंडेशन राष्ट्रीय पर्यावरण एवं शिक्षा मिशन वृक्षारोपण अभियान के तहत आओ मिलकर पेड़ लगाए....

REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी  


रविवार 10 मार्च को दिव्य ज्योति फाउंडेशन ने करावल नगर स्थित पांचाल विहार में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं शिक्षा मिशन(N.E.E.M.)" वृक्षरोपण और वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना के साथ किया गया। मेगी डांस अकाडमी के बच्चों ने सरस्वती वंदना के साथ नाटय रुपांतरण के द्वारा पेड़ो के संरक्षण की जानकारी दी।



कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के रुप में तेज निगाहें संस्थापक एंव सम्पादक योगेश कुमार, मॉरल अस्पताल के प्रबंधक डॉ.यू.के.चौधरी, फाउन्डेशन प्रमोटर प्रवीन कुमार, समाजसेवी डॉ भाटी, अशोक प्रधान, रीना कटारिया(निगम पार्षद)सुभाष शर्मासंजय स्वामीचन्द्रभान के साथ फाउंडेशन अध्यक्ष संगीता सिह मंच पर मौजूद रहे। संस्था अध्यक्ष संगीता सिंह व उनकी टीम द्वारा अथितियों को  पुष्प गुच्छ भेट कर सम्मान किया गया। इसके साथ ही उन्हे संस्था प्रतीक चिन्ह के साथ सम्मानित भी किया गया। इस कार्यक्रम में योगेश कुमार ने मंच सें संस्था अध्यक्ष संगीता सिंह और उनकी टीम को कार्यक्रम का आयोजन करने की बंधाई देते... कहा कि फाउंडेशन द्वारा पर्यायवरण की सुरक्षा के प्रति जनता जागरुकता एंव पौधा वितरण कार्यक्रम बहुत सराहनीय कदम है। आज के दौर में बढते प्रदूषण पर काबू पाने के लिए हर इंसान को जागरुक होकर कारगर कदम उठाने होंगें और दिव्य ज्योति फाउन्डेशन के साथ मिलकर इनकी मुहिम में सहयोग करना होगा। इस मौके पर उन्होने उपस्थित जनता को शपथ दिलाई कि हर महिला/पुरुष एंव बच्चा एक-एक पौधा जरुर लगाये और अपने बच्चों की तरह उसकी भी परवरिश कर पर्यायवरण में अपनी सहभागिता दर्ज करें।



डॉ.यू.के.चौधरी ने कहा कि प्रर्यायवरण के प्रति फाउंडेशन की शिव विहार की जनता के लिए पौधा वितरण कार्यक्रम सराहनीय कदम है। लोगों में पौधारोपण की भावना को जागृत कर... उन्हें पौधा लगाने और पर्यायवरण को दूषित होने से बचाने के लिए जागरुक करना... फाउंडेशन इसके लिए बंधाई का पात्र है। फाउंडेशन की अध्यक्ष संगीता सिंह ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई तथा प्रदूषण के कारण पर्यावरण को अत्यधिक हानि हो रही है। हमारी जागरूकता की कमी के कारण पर्यावरण में प्रदूषण का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। इसलिए हम सभी को इसका महत्व समझना जरूरी हो गया है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने होंगे।  हम अपने क्षेत्र की सभी आंगनवाड़ी, शैक्षिक संस्थान  और परिवारों के साथ मिलकर वृक्ष और उसके महत्व को हमारे पर्यावरण के प्रति जागरूक करने की एक पहल की है और करीब 1100  पौधे वितरित किए है। अंत में उन्होने कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों एंव जनता का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में मंच का संचालन अजय खटानिया ने किया। जिसमें दिव्य ज्योति फॉउंडेशन  से संगीता सिंह (अध्यक्षा) ,अजय खटानिया,प्रवीन कुमारराकेश कुमारनीरज,राहुल कुमार, पूजा कश्यप, संगीता शर्मा, राज गौतममोनिका खटानिया, ज्योति आदि ने मिलकर क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ीसमेत स्थानीय लोगो को पेड़ो ओर उसके लाभ के बारे में बताया।