इंटरव्यू देने गई युवती का दो दिन बाद मिला शव...

दक्षिणी दिल्ली : सरिता विहार स्थित दक्षिणी-पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त कार्यालय से चंद कदम दूर एक युवती का शव बोरी में मिला। मृतक की पहचान निशा कुमारी के रूप में हुई है। निशा सोमवार को अपने घर से इंटरव्यू देने की बात कहकर निकली थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। सरिता विहार थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने युवती के मोबाइल कॉल डिटेल व शक के आधार पर दो युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस उस लड़की को भी तलाश रही है, जिसके कॉल के बाद वह घर से निकली थी।



निशा कुमारी (25) अंबेडकर नगर थाना क्षेत्र के दक्षिणपुरी में परिवार के साथ रहती थी। उसने बीए तक की पढ़ाई की थी और आजकल नौकरी की तलाश में थी। सोमवार को करीब तीन बजे निशा नौकरी के लिए साक्षात्कार देने की बात कहकर निकली थी, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटी तो परिजन रात करीब 11 बजे अंबेडकर नगर थाने में गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंचे। लेकिन, वहां पुलिस ने यह कहकर उन्हें वापस कर दिया कि घटना के 24 घंटे पूरे हो जाने पर भी लड़की न लौटे तो आना। मंगलवार दोपहर परिजनों ने थाने जाकर गुमशुदगी दर्ज करवाई। बुधवार को युवती का शव सरिता विहार में पुलिस उपायुक्त कार्यालय के पास बोरी में मिला। युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। गले पर भी निशान हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।



परिजनों का कहना है कि पुलिस ने सोमवार रात से ही युवती की तलाश शुरू की होती तो शायद उसकी जान बच जाती, लेकिन पुलिस ने अगले दिन गुमशुदगी दर्ज करने के बाद भी युवती को खोजने का प्रयास नहीं किया। निशा के पिता चंदन शान सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं। परिवार में पत्नी अनीता और एक छोटी बहन पूजा है, जो नानी के साथ कोलकाता में रहती है। निशा ने इग्नू से बीए की पढ़ाई पूरी की थी। 25 फरवरी को घर से निकलने से पहले निशा ने घरवालों से कहा था कि उसकी एक सहेली ने फोन कर बताया था कि देवली में एक कंपनी में जगह खाली है इसलिए वह साक्षात्कार देने गई थी।