जल्द खुलेंगे लाल किला में तीन अन्य राष्ट्रीय संग्रहालय ..

Reported By : संदीप कुमार 


नई दिल्ली



लाल किला में तीन राष्ट्रीय संग्रहालय खुलेंगे। इनमें उन सैकड़ों पुरातात्विक धरोहरों को प्रदर्शित किया जाएगा जो स्थान की कमी के कारण वर्षों से कमरों में बंद कर रखी गई हैं। इनसे जहां पर्यटकों को अपनी धरोहर के बारे में और अधिक जानने का मौका मिलेगा, वहीं पुरातत्व के क्षेत्र में शोध करने वालों को भी इसका लाभ मिलेगा। केंद्रीय संस्कृति मंत्रलय योजना को मंजूरी दे चुका है।



एक संग्रहालय उस इमारत में खुलेगा जिसमें अभी तक भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआइ) का इंस्टीट्यूट चलता रहा है। इस इमारत को खाली किया जा रहा है। इंस्टीट्यूट को ग्रेटर नोएडा में कुछ दिन पहले शुरू की गई इमारत में ले जाया जा रहा है। जबकि दूसरा इसके निकट में चल रही एएसआइ की साइंस ब्रांच वाली इमारत में बनाया जाएगा। जबकि तीसरा संग्रहालय इसी इमारत से कुछ दूरी पर खंडहर पड़ी इमारत में स्थानांतरित किया जाएगा। यह इमारत उस समय से खाली है जब तत्कालीन अटल बिहारी बाजपेयी सरकार द्वारा 2003 में भारतीय सेना से लालकिला को खाली कराया गया था। उस समय यह इमारत सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के निवास के रूप में उपयोग में लाई जाती थी। एएसआइ के सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय संग्रहालय संस्थान के तीन संग्रहालय यहां खोले जाने से पर्यटकों के लिए यहां इतना कुछ उपलब्ध हो जाएगा कि लोग लालकिला तीन दिन लगातार आने के बाद पर ही यह सब देख सकेंगे। इस समय लालकिला में पांच संग्रहालय पर्यटकों के लिए उपलब्ध हैं।