मंगल हेलीकॉप्टर तैयार, 2020 में फ्लोरिडा से भरेगा उड़ान : NASA

वाशिंगटन : नासा के मंगल हेलीकॉप्टर (Mars Helicopter) ने कई सफल परीक्षण सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं और मंगल ग्रह की उड़ान के लिए तैयार है I अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में कैलिफोर्निया के पासादेना स्थित नासा के जेट प्रणोदन प्रयोगशाला में मंगल हेलीकॉप्टर (Mars Helicopter) के परियोजना प्रबंधक मिमी आंग ने कहा, "अगली बार हम उड़ान भरेंगे, मंगल पर उड़ान भरेंगे."



मंगल हेलीकॉप्टर मार्स 2020 रोवर (Mars 2020 Rover) के साथ एक युनाइटेड लॉन्च अलायंस एटलस वी रॉकेट के जरिए जुलाई 2020 में फ्लोरिडा के केप कैनावरल एयर फोर्स स्टेशन के स्पेस लांच कॉम्प्लेक्स 41 से एक प्रौद्योगिकी प्रदर्शक के रूप में लांच किया जाएगा I इसके फरवरी 2021 में मंगल पर पहुंचने की संभावना है.