ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे : मोदी

REPORTED BY : प्रिंस सोलंकी


नई दिल्‍ली,


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भुवनेश्वर, विजयवाड़ा और हैदराबाद में उनके कार्यक्रम हैं। इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और जम्मू-कश्मीर के अखनूर से जनता को संबोधित किया था। इन तीन क्षेत्रों में पहले चरण के तहत 11 अप्रैल को चुनाव होने हैं।



गुरुवार को पीएम मोदी ने उत्तराखंड के रुद्रपुर, उत्तर प्रदेश के मेरठ और जम्मू कश्मीर के अखनूर से जनता को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। लोकसभा चुनाव प्रचार का शंखनाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को मेरठ की धरती से किया। पहली ही विजय संकल्प रैली में मोदी ने विपक्ष को निशाने पर रखा।



उन्होंने कहा कि एक ओर दमदार भाजपा है और दूसरी ओर दागदार विपक्ष। 130 करोड़ की जनता भी मन बना चुकी है। मोदी ने आतंकवाद, भ्रष्‍टाचार और राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रखा और अपनी सरकार को निर्णय लेने वाली बताया। उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी क्षेत्रों (भूमि, आकाश और अंतरिक्ष) में सर्जिकल स्ट्राइक करने का साहस दिखाया। गुरुवार को प्रचार अभियान के दौरान पीएम मोदी द्वारा विपक्ष पर साधे गए निशाने के बाद से राजनीतिक पार्टियों में लोकसभा चुनाव के लिए हलचल तेज हो गई है। पूरा दिन वार-पलटवार का दौर जारी रहा। अब शुक्रवार को भी इसका असर देखने को मिल सकता है।