पटरी बाजार पहले ही दिन हुआ बेपटरी




Reported BY  : कमल पवार 

 

दरियागंज आसपास लगने वाला पटरी बाजार पहले ही दिन बेपटरी नजर आया दुकानदारों ने फुटपाथ से लेकर सड़क तक सामान सजा दिया इससे फुटपाथ पर पैदल चलने वाले लोगों को दिक्कत हुई तो सड़क पर वाहनों को आगे बढ़ने में चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा .. .दिनभर दरियागंज से परेड ग्राउंड तक जाम की स्थिति बनी रही बता दें पिछले वर्ष दिसंबर में जाम और अतिक्रमण का हवाला देते हुए नगर निगम ने पटरी बाजार पर प्रतिबंध लगा दिया था...

 

 

जिसके खिलाफ दुकानदारों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था गत दिनों हाईकोर्ट ने प्रतिबंध को हटाते हुए पटरी बाजार लगाने की अनुमति दी थी जिसके पास रविवार को एक बार फिर नेताजी सुभाष मार्ग पूरी तरह से गुलजार रहा..गोलचा सिनेमा से लेकर दिल्ली गेट तक किताबों के बाजार में पूर्व की तरह चमक बरकरार रही लेकिन दरियागंज के साथ ही सुभाष पार्क तक के फुटपाथ पर अतिक्रमण होने से सभी को परेशानी हुई ...

यहां तक की कबाड़ मार्केट के कारण पुस्तक पटरी बाजार के दुकानदार भी चिंतित दिखे संडे को बाजार पटरी वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों के मुताबिक गोलचा सिनेमा से जामा मस्जिद चौराहे तक पहले पुस्तकों का बाजार लगता था हाईकोर्ट ने यहां से हटाए गए 61 पुस्तक विक्रेताओं को दुकान लगाने की अनुमति दी है पुस्तक बाजार में सस्ते दाम पर सेकंड हैंड किताबें मिल जाती है

 

यह पुस्तक विक्रेताओं के अलावा कबाड़ बाजार के दुकानदारों को ने कब्जा जमा लिया है  अनुमानित से अधिक दुकानें लगी: कबाड़ मार्केट पहले जामा मस्जिद के आसपास लगता था लेकिन उसे वर्ष 1975 में लाल किला के पीछे स्थान परित किया गया उसके बाद यह इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम के पास गया कुछ सालों से सुभाष पार्क के सामने लग रहा है इसके कारण सुभाष पार्क बस स्टॉप से लेकर जामा मस्जिद चौराहा अतिक्रमण की चपेट में आ गया है यहां तकरीबन 600 लोगों को दुकान लगाने की अनुमति मिली है लेकिन 6000 से अधिक दुकानें लगी देखी