पत्रकारों को एकजुट करने के लिए जल्द बनेगा संगठन

REPORTED BY :- संदीप कुमार 



दिल्ली के उत्तर पूर्वी जिले के तेज निगाहें कार्यालय में हुई पत्रकारों की मीटिंग। जल्द होगा पत्रकारों की संस्था के नाम का ऐलान। इस मीटिंग में कई वरिष्ठ पत्रकार शामिल रहे। इस मीटिंग में पत्रकारों के अधिकारों पर की गई चर्चा। दरअसल पत्रकारों के अधिकारों एंव सुऱक्षा को लेकर पिछले कई महीनो से चर्चाएं चल रहीं थी। इसको लेकर कई बार पत्रकारों के बीच चर्चा हुई इस चर्चा के तहत बृहस्पतिवार को डी ब्लॉक भजनपुरा में मीटिंग का आयोजन किया गया। करीब ढाई घंटे चली इस मीटिंग में उपस्थित समस्त पत्रकारों नें अपने-अपने विचार व्यक्त किए। संगठन को शीघ्र बनाकर पत्रकारों के हित जल्द ठोस कदम उठाने की बात कही गई। शीघ्र ही अगली मीटिंग बुलाने का प्रस्ताव पास किया गया, ताकि इस मुहिम को अंजाम तक पहुंचाने के लिए जल्द कार्य किए जाये। सभी उपस्थित पत्रकारो ने इसकी सहमति जताई दी। यदि कोई पत्रकार बंधु संगठन के साथ जुडना चाहे तो 9650432907 नम्बर पर सम्पर्क कर जुड कते है।