पुलिस की शह पर शराब बेचने का आरोप, स्वाति जयहिन्दू ...

नई दिल्ली : दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति जयहंिदू अपनी टीम के साथ महिला सुरक्षा पदयात्र के पांचवें दिन उत्तरी और उत्तर पश्चिमी दिल्ली पहुंचीं। इस दौरान महिलाओं और छात्रओं ने अपने क्षेत्र में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री और सेवन का मुद्दा उठाया। उन्होंने पुलिस पर अपराधियों से सांठगांठ करने और इस मामले में कार्रवाई न करने की शिकायत की। कई छात्रओं ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार पुलिस को शराब और ड्रग्स बेचने वालों से पैसे लेते हुए भी देखा है। इस पर संज्ञान लेते हुए आयोग की अध्यक्ष ने लोगों के सामने जहांगीरपुरी और भलस्वा डेयरी थाने के एसएचओ को बुलाया।



जहांगीरपुरी में महिलाएं पार्क में एकत्र हुईं और क्षेत्र की हर गली में अवैध शराब और ड्रग्स की बिक्री पर गुस्सा जाहिर किया। महिलाओं ने बताया कि एक वर्ष पहले दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने जिस दंपती को अवैध शराब बेचते हुए पकड़वाया था, वह अब फिर से शराब बेच रहे हैं। इस पर स्वाति ने जहांगीरपुरी थाने के एसएचओ से कहा कि वह दस दिन के अंदर अपराधियों को पकड़ें। उन्होंने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस इतनी असहाय है तो उसको अपनी वर्दी उतार देनी चाहिए और स्थानीय महिलाओं को अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करने देनी चाहिए। उन्होंने दस दिन के बाद खुद ही हर घर की तलाशी लेने की बात भी कही।



बातचीत के दौरान कई महिलाओं ने घरेलू ¨हसा की शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने महिलाओं से पीड़िता के पति के खिलाफ इकट्ठा होने और मामलों को आयोग के समक्ष लाने को कहा। वहीं भलस्वा डेयरी में छात्रओं ने बताया कि स्कूल के रास्ते मे खड़े लड़के उनके साथ छेड़खानी करते हैं और अश्लील टिप्पणियां करते हैं। कई छात्रओं ने स्कूल जाना बंद कर दिया है। छात्रओं ने बताया कि उन्हें जंगल जैसे रास्ते से स्कूल जाना पड़ता है, जहां कई लड़के उन्हें ड्रग्स लेते हुए और बिना कपड़ों के खड़े दिखाई देते हैं। इस पर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने पुलिस अधिकारियों से क्षेत्र में पुलिस पिकेट बढ़ाने को कहा। साथ ही जहांगीरपुरी और भलस्वा डेयरी के एसएचओ को नोटिस जारी किया और 72 घंटे के अंदर इन मामलों पर जवाब देने को कहा।