रासायनिक रंग पर्यावरण के लिए हानिकारक : डॉ निमेष जी देसाई

Reported by : kamal pawar


हर साल कि तरहे आज 19.03.2019  इहबास में होली सेलिब्रेशन मरीजो और कर्मचारियों के लिए किया गया। रासायनिक रंग पर्यावरण के लिए हानिकारक होते है। होली रंगों और खुशियां बांटने का त्योहार है। इसलिए प्राकृतिक रंगों के साथ  चंदन का टीका लगाकर डायरेक्टर डॉ निमेष जी देसाई ने मरीजो और कर्मचारियों को होली की शुभकामनाएं दी।



कार्यक्रम में विद्यार्थियों, मरीजो द्वारा सांस्क्रतिक  प्रस्तुति दी गई। सभी फेकल्टी मेंबर्स डी.एम.एस डॉ दीपक कुमार, एस.के सिंह प्रशासनिक अधिकारी, एकाउंट ऑफिसर ,विजय कुमार शर्मा, पंकज कुमार, शशांक, सभी ए.एन.एस, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स गोपा राम, सुभाष चंद्र गुप्ता, सत्यप्रकाश, कृपाल सिंह, अलीशा अरोड़ा, विश्वमोहन, मनीष सांखला अध्य्क्ष इहबास हेल्थ एम्प्लाइज एसोसिएशन उपस्थित रहे । संचालन सबनम सिद्दीकी ने किया ।