रोहताश नगर में बनेगा सुंदर पार्क : मनोज तिवारी

Reported by : kamal pawar


 

पूर्वी दिल्ली :  रोहताश नगर लोनी रोड पर एक और पार्क का तोहफा सांसद मनोज तिवारी की ओर से जनता को समर्पित किया जाएगा I बरसों से वीरान पड़ी के-एल राठी मिल के विशाल भूखंड पर एक सुंदर पार्क बनाने का प्रस्ताव मनोज तिवारी ने बीते वर्ष डीडीए को दिया था जिसे पास कर निर्माण कार्य की प्रक्रिया और अनुमानित लागत का प्रस्ताव तैयार कर दिया गया है I

 


मनोज तिवारी ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया को पूरा करने के बाद 60 लाख 9  हजार रुपए की अनुमानित लागत से 120 दिन में पार्क के निर्माण का कार्य पूरा करने की योजना बनाई गई है पार्क में लोगों के बैठने के लिए छतरी और बेंच लगाई जाएगी उन्होंने बताया कि पार्क में वाटर हार्वेस्टिंग के तहत आसपास के क्षेत्र के भूजल को भी बरकरार रखने की योजना बनाई गई है I

मनोज तिवारी ने बताया कि के-एल राठी मिल के विकास का कार्य एक माह के अंदर शुरू कर दिया जाएगा जिसे 120 दिन में पूरी तरह विकसित कर जनता को समर्पित कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि परसों से आस लगाए बैठे हजारों लोगों को एक स्वच्छ वातावरण में लेगा और प्रदूषण से मुक्ति मिलेगी इन पार्को में सुबह शाम सैर करने व ओपन जिम  से युवाओं को स्वास्थ्य लाभ  भी मिलेगा I