सर्वजनहित समाज कल्याण समिति ने पिलाई 60 बच्चो को पोलियो

REPORTED BY ;रेनुका राजपूत


सर्व जन हित समाज कल्याण समिति द्वारा दिल्ली सरकार हेल्प विभाग की तरफ से पिछले 12 वर्षों से मासूमों को पोलियो की दवा पिलाने का  सराहनीय कार्य कर रही है।  संस्था अपने मुख्य कार्यालय पर इस कैंप को लगा कर सैकड़ों मासूमों को पोलियो की दवा पिलाती है।


इसी के चलते संस्था ने अपने मुख्य कार्यालय प्रधान वाली गली  जोहरी पुर पर 10 मार्च रविवार को भी कैंप लगाया इस कैंप में संस्था द्वारा करीब 60 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई



संस्था अध्यक्ष योगेश कुमार सोलंकी ने बताया कि संस्था निरंतर देश के प्रधानमंत्री स्वास्थ्य योजना के अंतर्गत और दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग के अथक प्रयास को सार्थक करते हुए निस्वार्थ सेवा भाव से इस मुहिम को चला रही है। जोनल और असेंबली कोऑर्डिनेटर डॉ सीमा मल्होत्रा के नेतृत्व में फार्मेसिस्ट एवं बूथ फेस लेटर नारायण सिंह द्वारा इस मुहिम को मुकाम तक पहुंचाया जा रहा है। डॉ सीमा मल्होत्रा ने कहा कि संस्था पोलियो अभियान में बेहतर भूमिका निभा रही है हर वार कैंप में सैकड़ों बच्चों को दवा पिलाकर संस्था सराहनीय काम कर रही है।


नारायण सिंह ने कहा कि पोलियो अभियान में संस्था का बढ़ चढ़कर काम करना संस्था के निस्वार्थ सेवा भाव को दर्शाता है। इस कैंप पर बाबू नगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सरिता सोलंकी और पुराना मुस्तफाबाद आंगनवाड़ी सहायिका बाला के साथ संस्था के सदस्य कुसुम द्वारा पोलियो दवाई पिलाकर इस मुहिम को मुकाम तक पहुंचाया जा रहा है।