स्कूल की कामयाबी में अभिभावकों का भी होता है अहम योगदान : शिव कुमार

REPORTED BY : संदीप कुमार 


पूर्वी दिल्ली


एन.एल पब्लिक सैकन्ड्री स्कूल हर्ष विहार ने अपने वार्षिकोत्सव वशंतिका का आयोजन किया। इस अवसर पर सांसद मनोज तिवारी, निगम स्वास्थ्य समिति चेयरमेन सचिन शर्मा, निगम शिक्षा समिति चेयरमैन राजकुमार बल्लन, सुभाष महोल्ला पार्षद रेखा त्यागी सहित कई गणमान्य लोग मंच पर मौजूद रहे। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा स्कूल के मेधावी होनहार छात्र/छात्राओं का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया।



इस अवसर पर उपस्थित अतिथियों ने स्कूल के बच्चों और अभिभावकों के साथ समस्त स्कूल स्टाफ को  वार्षिक उत्सव पर  बधाई देते हुए मंच के माध्यम से  स्कूल की भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम में स्कूल के छात्र/छात्राओं ने देशभक्ति गीतों के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं शिक्षाप्रद गानों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की सबसे खास बात यह रही कि इस कार्यक्रम में बच्चों ने जो प्रस्तुति दी, वह खुद स्कूल की ही क्लास टीचर द्वारा तैयार कराई गई थी। छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से नारी सशक्तिकरण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश देने के साथ-साथ स्वच्छता पर भी बल दिया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सुप्रसिद्ध टीवी एंकर संतोष टंडन ने किया।



 कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद मनोज तिवारी ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढ़ेगी तभी देश आगे बढ़ेगा उन्होंने कहा कि विद्यालय के वार्षिक उत्सव पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की मुहिम को आगे बढ़ाने की दशा में यह प्रयास देश के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। स्कूल के प्रधानाचार्य शिव कुमार ने कहा कि स्कूल में शिक्षा के साथ-साथ अन्य गतिविधियों में भी प्रोत्साहन दिया जाता है। उन्होने कहा कि स्कूल की कामयाबी में अभिभावकों का भी अहम योगदान होता है।  इस अवसर सांसद प्रतिनिधि राम नरेश पाराशर, पूर्व विधायक रंजीत कश्यप, पूर्व महापौर सत्या शर्मा, पूर्व पार्षद मनोज त्यागी, भाजपा नेता आनंद त्रिवेदी, सत्यदेव, देवेंद्र चौधरी, दिनेश शर्मा, सुरेंद्र पराशर, विद्यालय संस्थापिका विद्या देवी चेयरमैन, नरेश कुमार शर्मा, मैनेजर संजय शर्मा, जोगेन्देर सिंह प्रधानाचार्या जीएसएस सोनिया विहार,



आरसीएस स्कूल के प्रबंधक एंव एडवोकेट धर्मेंद्र शर्मा, घनश्याम शर्मा सहित स्कूल के अभिभावकों के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।