विंग कमांडर के पराक्रम से प्रभावित होकर पिता ने बेटे का नाम रखा 'अभिनंदन'

REPORT BY : निकिता कश्यप 


 



पूर्वी दिल्ली- शकरपुर इलाके में रहने वाले एक दंपती ने अपने नवजात बच्चे का नाम अभिनंदन रखा है। परिवार का कहना है कि जिस तरह अभिनंदन ने देश का नाम रोशन किया है और पाकिस्तान ने घुसकर दुश्मनों के बीच बहादुरी की मिसाल पेश की है उसी तरह वो भी अपने बच्चे को देश सेवा के भाव के साथ बड़ा करना चाहते हैं।शकरपुर गणेश नगर एक्सटेंशन-2 में रहने वाले देवेंद्र ने बताया कि उनके बेटे का जन्म 21 जनवरी को कानपुर स्थित ननिहाल में हुआ था। इसी बीच पुलवामा में सीआरपीएफ जवानों पर आतंकी हमला हुआ हो गया था। जवाबी कार्रवाई में भारतीय विंग कमांडर ने पाक को मुंहतोड़ जवाब दिया। इसे देखकर पूरा परिवार अभिनंदन का मुरीद बन गया।  बच्चे की दादी ने बताया कि उनका बच्चा भी देश का नाम रोशन करे। जिसके चलते परिवार ने विंग कमांडर अभिनंदन का नाम अपने बच्चे को दिया है। इसके लिए बाकायदा परिवार ने घर मे पूजा पाठ करके बच्चे का नामकरण कर, बच्चे का नाम अभिनंदन रखा। वहीं परिवार के अन्य सदस्यों ने भी इस नाम पर खुशी जाहिर की।