व्यापारी की हत्या के विरोध में बाजार बंद, लगाया जाम..

REPORTED by :- कमल पवार


गाजियाबाद : नगर कोतवाली के नसरतपुरा में बुधवार रात नौ बजे लूट के विरोध में तेल व्यापारी बिजेंद्र गर्ग (50) की गोली मारकर हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को कई बाजार बंद रहे। व्यापारी व परिजनों ने शव को दो स्थानों पर रखकर जाम लगाया। परिवार के लिए 50 लाख रुपये और बेटी के लिए सरकारी नौकरी की मांग रखी। सिटी मजिस्ट्रेट यशवर्धन श्रीवास्तव और एसपी सिटी श्लोक कुमार ने लोगों को शांत कराया। गौर हो कि घंटाघर स्थित फर्म के आफिस से लौट रहे बिजेंद्र गर्ग को अपाचे सवार दो बदमाशों ने लूट के विरोध पर गोली मार दी थी। वारदात से पहले बदमाशों ने बिजेंद्र के साथ आए कर्मचारियों को धमकी देकर घर में भेज दिया था। गंभीर हालत में उन्हें यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी मौत हो गई थी।



सात टीमों को लगाया: पुलिस को मौके से खोखे नहीं मिले है, जिस कारण अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें पिस्टल से गोली मारी गई थी या तमंचे से। एसपी सिटी श्लोक कुमार ने बताया कि कर्मचारियों की मदद से एक स्केच बनाया गया है। फुटेज भी निकाली गई है। क्राइम ब्रांच, टीम अल्फा, नगर कोतवाली और विजयनगर थाने की कुल सात टीमों को अलग-अलग ¨बदुओं की विवेचना के लिए लगाया गया है।