EVM पर BSP की जगह BJP का बटन दब गया तो घर आकर अपनी उंगली काट ली

REPORTED BY :- रिजवान अंसारी 


उत्तर प्रदेश बुलन्दशहर 


18 अप्रैल 2019. लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग चल रही थी. बुलंदशहर के अब्दुल्ला हुलासनपुर गांव के पवन कुमार भी वोट देने गए. पवन बसपा के समर्थक हैं. पर वोटिंग करते वक़्त उनसे गलती से बीजेपी के उम्मीदवार के लिए वोट हो गया. हाथी की जगह कमल का निशान दब गया.अब पवन को लगा कि उन्होंने कोई बहुत बड़ी गलती कर दी है. इसकी सजा तो उन्हें मिलनी ही चाहिए. बराबर मिलनी चाहिए…घर गए. गंडासा उठाया और वो उंगली काट ली जिससे उन्होंने EVM का बटन दबाया था. इस दौरान जब उन्हें दर्द हुआ तो उन्होंने चीख-पुकार मचाई. सारा कुनबा इकट्ठा हो गया. घर वाले उन्हें अस्पताल लेकर गए. इसके बाद किसी ने उनका वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. कुल 2 वीडियो सामने आए हैं. चेहरे पर कोई दर्द नहीं है. मतलब ये कि देखने से ऐसा नहीं लगता कि पवन को उंगली कट जाने का कोई दुख है. उन्हें दुख तो शायद सिर्फ इतना है कि बसपा के बदले बीजेपी को वोट कैसे दे दिया.



हमें लगा कि ऐसे कैसे कोई अपनी उंगली काट सकता है. अपनी शंका दूर करने के लिए हमसे बुलंदशर में इंडिया टुडे से जुड़े पत्रकार मुकुल शर्मा से बात की. उन्होंने बताया-देखने से ठीक लगता है. मानसिक तौर पर अस्वस्थ भी नहीं बताया जा रहा. बस उसे एक ही बात का शॉक लगा है कि वो दलित है और बीजेपी के लिए कैसे वोट कर सकता है. इसीलिए अपनी उंगली काट ली.गुरुवार को लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग हुई उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों के लिए हुई इस वोटिंग में कुल 62.06% लोगों ने अपना वोट डाला. बीजेपी के भोला सिंह बुलंदशहर से बीजेपी के सांसद हैं. महागठबंधन ने उनके खिलाफ योगेश वर्मा को मैदान में उतारा था.