बलबीर नगर कॉलोनी में ड्रेन नंबर-52 के पास रहने वालों को एमसीडी भेज रही चालान..

REPORTED by :- प्रिया शर्मा 


 बलबीर नगर


शाहदरा के बलबीर नगर कॉलोनी सहित कई अन्य कॉलोनियों के बीच से गुजर रही ड्रेन नंबर-52 के आसपास रहने वाले लोगों को एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में 5-5 हजार रुपये के चालान भेजे जा रहे हैं। चालान ईस्ट एमसीडी भेज रही है।इलाके के निवासियों ने इस बारे में जनप्रतिनिधियों से शिकायत की है। लोगों का कहना है कि आखिर उनका कसूर क्या है? ड्रेन से मलबा निकाला एमसीडी कर्मचारियों ने ऐसे में उनका चालान क्यों किया जा रहा है।



स्थानीय निवासी सत्यपाल सिंह ने बताया कि उनका घर भी ड्रेन नंबर-52 के पास ही है। उनके सहित आसपास रहने वाले कई लोगों को डाक द्वारा एनजीटी के नोटिस और उसके साथ ही 5000 रुपये का चालान भेजे जा रहे हैं। नोटिस में एनजीटी की गाइडलाइन का उल्लंघन करने का हवाला देते हुए प्रदूषण को लेकर पांच-पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है। इतना ही नहीं जुर्माने की धनराशि ईस्ट एमसीडी के खाते में जमा करने के लिए तीन दिन का समय दिया गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि पिछले दिनों एमसीडी कर्मचारियों ने ड्रेन नंबर 52 से मलबा निकालकर वहीं नाले की दीवार के साथ ही ढेर लगा दिया था। इसके बाद इस मलबे को उठाया नहीं गया। ऐसे में नाले के पास रहने वाले लोगों की क्या गलती है। गाद निकालने से लेकर उसे उठाने की पूरी जिम्मेदारी एमसीडी की है।


नोटिस मिलने के बाद इलाके के लोग निगम पार्षद सुमन लता नागर से मिले। उन्होंने इलाके की जनता को भरोसा दिलाया कि वह नोटिस भेजने वाले जूनियर इंजीनियर रवि गुप्ता से बात करेंगी। लोगों का कहना है कि अगर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो मजबूरन उन्हें इसके लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।