बंटी बबली की जोड़ी पुलिस के हत्थे लगी

REPORTED BY ;- रेनुका राजपूत 


बंटी और बबली की एक जोड़ी सोमवार शाम लोगों के हत्थे चढ़ गई, जो तेज रफ्तार बाइक से झपट मारी की वारदात को अंजाम देती थी. हालांकि लोगों के हाथ में बाइक के पीछे बैठी युवती ही  आई उसका पुरुष साथी  बाइक लेकर फरार हो गया पकड़ी गई आरोपित की पहचान बिहार के वैशाली निवासी रेशमा परवीन 21 के रूप में हुई है. युवती अपना मुंह ढककर बाइक के पीछे बैठकर झपटमारी  की वारदात को अंजाम देती थी पुलिस ने उसके पास से महिला से झपटा गया पेंडेड   बरामद किया है



मंगलवार को पुलिस ने छापेमारी कर उसके साथी  करावल नगर निवासी अफजल उर्फ़  सोनू 24 को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस ने उसके पास से झपटमारी  का सामान बरामद किया है उत्तर पूर्वी जिला पुलिस उपायुक्त अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि जिले में बढ़ती झपटमारी की वारदात पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने इलाके में गश्त बढ़ा दी है सोमवार शाम 5:00 बजे पुलिस को सूचना मिली कि एक महिला झपटमार  को लोगों ने पकड़ा है पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो वहां युवती ने अपना चेहरा ढका हुआ था पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि 5 महीने पहले ही बिहार से दिल्ली आई थी वह सीमापुरी इलाके में किराए पर कमरा लेकर रहती थी इस दौरान उसकी मुलाकात अफजल से हुई युवक ने उसे झपटमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए कहा युवती ने युवक की बात मान ली ..दोनों मिलकर बाइक पर झपटमारी  करने लगे अफजल  बाइक चलाता था,


 


युवती पीछे बैठकर लोगों से मोबाइल व चेंन झपटती थी   सोमवार को भी उन्होंने एक महिला से चेन व पेंडेंड झपटा    था लेकिन लोगों ने रेशमा  को मौके पर ही पकड़ लिया जबकि अफजल मौके से फरार हो गया पुलिस ने युवक को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई..  एसीपी आनंद कुमार मिश्रा के नेतृत्व वाली टीम ने अफजल को वारदात के कुछ ही घंटों बाद धर दबोचा इन दोनों ने झपटमारी की कई वारदात को अंजाम दिया पुलिस दोनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है