बिना नंबर के वाहन से पकड़ी 325 पेटी शराब....

दर्द ए दिल्ली  संवाददाता, नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव को देखते हुए शराब की तस्करी को रोकने के लिए बढ़ाई गई जांच में आबकारी विभाग ने 325 पेटी शराब बरामद की है। जिस वाहन से शराब की तस्करी की जा रही थी, उस पर नंबर प्लेट भी नहीं थी।


शराब की तस्करी करने वाले की पहचान विजय विहार के रहने वाले गोपाल के रूप में हुई है। आबकारी विभाग की टीम ने विजय विहार थाने में मामला दर्ज कराते हुए शराब और तस्करी में प्रयोग किए जा रहे वाहन को जब्त कर लिया है।



आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त केपी सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक संजय शर्मा, हेड कांस्टेबल जगदीश, महेश, कांस्टेबल प्रवीण व अरुण की टीम का गठन किया गया।


टीम को सूचना मिली कि चुनाव में खपाने के लिए हरियाणा से भारी मात्र शराब की खेप आने वाली है। सूचना के आधार पर संजय शर्मा की टीम ने बिना नंबर प्लेट की एक टाटा पिक-अप को थाना विजय विहार रोहिणी में पकड़ा। वाहन की जांच करने पर पता लगा कि उसमें हरियाणा में बिक्री के लिए 325 पेटियां शराब रखी हुई थी।


आबकारी विभाग ने विजय विहार थाने में मामला दर्ज कराकर चालक गोपाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इससे पहले आबकारी विभाग ने लाजपत नगर थाना क्षेत्र के जल विहार में एक गोदाम से पांच सौ पेटी शराब बरामद की थी