दिल्ली की आशा और अपेक्षा पर खरा उतरेगा संकल्प पत्र: तिवारी

REPORTED BY :- संदीप कुमार 



नई दिल्ली : दिल्ली प्रदेश भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी के संकल्प पत्र को ऐतिहासिक बताया है। उसका कहना है कि यह संकल्प पत्र देश को नई ऊंचाई और उन्नति की ओर ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा। दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि पांच वर्षो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश सबका साथ सबका विकास के आधार पर आगे बढ़ा है। देश के करोड़ों परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन, घर में शौचालय, पेयजल व बिजली और आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिला है। आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णो को दस फीसद आरक्षण से राहत मिली है। इसी तरह से प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन योजना, मुद्रा योजना का भी करोड़ों लोगों ने लाभ उठाया है। अब 2019 लोकसभा चुनाव के लिए तैयार संकल्प पत्र में तमाम उन बातों का ध्यान रखा गया है जिसका लाभ देश के करोड़ों परिवारों को होगा।



भाजपा ने वर्ष 2022 तक हर परिवार को पक्का मकान देने का वादा किया है। नल से जल कार्यक्रम के अंतर्गत 2024 तक देश के सभी परिवारों को पानी की आपूर्ति की जाएगी। दिल्ली में भी लाखों लोगों को पानी नहीं मिल रहा है। व्यापारियों की सुविधा के लिए वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को सरल बनाया जा रहा है। जीएसटी पंजीकृत सभी छोटे व्यापारियों को दस लाख रुपये का दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराने और किसान क्रेडिट कार्ड की तरह व्यापारी क्रेडिट कार्ड देने का वादा किया है। राष्ट्रीय व्यापार आयोग बनाया जाएगा जिससे दिल्ली के लाखों व्यापारियों को लाभ होगा और छोटे दुकानदारों को 60 साल के बाद पेंशन देने का भी प्रावधान है।