दिन में चलाते थे ग्रामीण सेवा रात में लूटते थे एटीएम, धरे गए..

reported by :- दिनेश सोलंकी 


नई दिल्ली 
दिल्ली पुलिस ने चार बदमाशों के ऐसे गिरोह को पकड़ने में कामयाबी पाई है, जो दिन में ग्रामीण सेवा चलाते थे और रात में एटीएम लूटने की फिराक में थे। अब तक यह चारों जाफरपुर कलां में दो एटीएम को लूटने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन दोनों नाकाम रही। इसके बाद यह उन एटीएम के सीसीटीवी लेकर भाग गए। 


मामला द्वारका जिले के जाफरपुर कलां क्षेत्र का है। डीसीपी एंटो अल्फोंस ने बताया कि जाफरपुर कलां में भी बीते माह मार्च में कॉरपोरेशन बैंक और एक्सिस बैंक के एटीएम को तोड़कर लूटने की नाकाम कोशिश को अंजाम दिया था। यह कोशिश 18 और 19 मार्च की रात को हुई थी, लेकिन इसमें कामयाबी हाथ नहीं लगी। बैंक के कुछ सीसीटीवी में पुलिस को हुलिया मिला था, लेकिन वह साफ नहीं था। चारों गिरफ्तार आरोपियों में 3 ग्रामीण सेवा के ड्राइवर और एक हेल्पर है। यह लोग ज्यादा पैसा कमाने के चक्कर में दिन में ग्रामीण सेवा चलाते और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे। गिरफ्तार लोगों में जसवीर, सागर, चिराग, अर्जुन शामिल हैं। 




सभी रावता मोड़ जाफरपुर कलां और धर्मपुरा नजफगढ़ के निवासी हैं। इनकी गिरफ्तारी से जाफरपुर कलां, उत्तम नगर और छावला थाना इलाकों के 4 मामले खुले हैं। एक मोटरसाइकल इनके पास से बरामद की गई है, जो उत्तम नगर इलाके से चुराई गई थी। पुलिस के मुताबिक इन लोगों को पेट्रोलिंग के दौरान शक के आधार पर पकड़ा गया। इनके पास चोरी की मोटरसाइकल मिली, लेकिन पूछताछ के दौरान पुलिस कर्मियों को इनका हुलिया एटीएम गिरोह के सीसीटीवी फुटेज से मिलता हुआ दिखाई दिया। पूछताछ की गई तो चारों ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।