reported by :- संदीप कुमार
राजधानी में दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रदूषण के चलते शरीर मे बीमारियों का घर बनता जा रहा है.. लेकिन भागदौड़ भरी जिंदगी में इस ओर जरा भी ध्यान नही दिया जाता। इसी के चलते बैंक कलोनी स्थित डॉ. लाल क्लिनिक में दिवंगत पिता की स्म्रति में एक स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में बीपी, शुगर, पलर्स ,सपीओ 2 , बजन, BMI, हीमोग्लोबिन , BMD टैस्ट की सुविधाएं व परामर्श निःशुल्क रखा गया.. वही ब्लड टैस्ट, मलमूत्र, विरिया एव हार्मोन टैस्ट , पर 50 प्रतिसत का डिस्काऊंट दिया गया । डॉ लाल क्लिनिक के संस्थापक डॉक्टर ब्रमानंद लाल जो दिल्ली के बड़े अस्पतालों जैसे- एम्स, जीटीबी, राममनोहर लोहिया अस्पताल , चाचा नेहरू आदि में अपनी सेवा दे चुके है।
उन्होंने बताया कि स्वर्गीय पिता लक्ष्मी लाल की याद में इस स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे करीब 200 से अधिक लोगो ने अपने शरीर की सम्पूर्ण जांच कराई ओर अपने स्वास्थ्य के बारे में जाना ... जिन समस्याओं का समाधान तुरंत हो सकता था उनका समाधान तुरन्त किया और जो गंभीर समस्या थी उनको आधे दामों पर किया जायेगा। वही स्त्री रोग विषज्ञ डॉक्टर रखी शर्मा ने बताया कि स्त्रियां आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में खुद के लिए समय नही दे पाती और उनके शरीर मे बीमारियां अपना घर बना लेती है और उनको पता ही नही चलता ... इसकी को ध्यान में रखते हुए 14 अप्रैल डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर इस शिविर का आयोजन किया गया .. जिसमें सैकड़ो की संख्या में महिलाओं ने अपने स्वास्थ्य की जाँच कराई।इस शिविर में डॉ विवेक हड्डी रोग विषज्ञ , डॉ गौरव जर्नल सर्जन ,महेश अग्रवाल लैप्रोस्कोपिक सर्जन, डॉ प्रीति स्त्री रोग विषज्ञ, डॉ जे प्रशाद , आदि टीम व जनता के सहयोग से शिविर को सम्पूर्ण कराया।