दर्द ए दिल्ली संवाददाता दक्षिणी दिल्ली : सरोजनी नगर इलाके में पांच दोस्तों ने युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को नाले में फेंक दिया। मरने वाले युवक की पहचान पिलंजी गांव निवासी निरंजन उर्फ छोटू (28) के रूप में हुई है।इस मामले में पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर दो आरोपितों पिलंजी गांव निवासी रोहित (25) और राजू उर्फ राजकुमार (18) को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला। वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों की तलाश की जा रही है।पुलिस उपायुक्त देवेंद्र आर्या ने बताया कि 10 अप्रैल को पिलंजी गांव निवासी मुकेश ने सरोजनी नगर थाने में उनके भाई निरंजन उर्फ छोटू के 7 अप्रैल से गायब होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। युवक की सूचना न मिलने पर एसएचओ मनिंदर सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें हेडकांस्टेबल हरेंदर, रवि, कांस्टेबल दिलशाद, राजेश और भास्कर को शामिल किया गया।
टीम ने कॉल डिटेल की जांच शुरू की तो कुछ संदिग्ध नंबरों का पता चला। ये सभी नंबर निरंजन से लगातार संपर्क में थे। टीम को सूचना मिली कि निरंजन के कुछ पड़ोसी दोस्त कुछ दिनों से गायब हैं। शक के आधार पर पुलिस ने उन्हें ढूंढ़ना शुरू कर दिया। जांच में पता चला कि उनमें से एक दोस्त अपना नंबर बदल कर हरियाणा के झज्जर में रह रहा है। पुलिस ने झज्जर पहुंचकर आरोपित रोहित को गिरफ्तार कर लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने ही दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके अन्य साथी राजू उर्फ राजकुमार को भी गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि निरंजन अक्सर रोहित और राजू पर वर्चस्व दिखाने का प्रयास करता था। अक्सर वह दबंगई दिखाते हुए रुपये की भी मांग करता था। इससे वे और सूरज, सन्नी, रोहित उर्फ छिल्का नामक तीन अन्य दोस्त भी निरंजन से बदला लेने की फिराक में रहने लगे। रोहित पहले से ही आपराधिक प्रवृत्ति का है और खुद को दबंग समझता था। इसी बीच तीसरे दोस्त सूरज के भाई धीरज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
इसके बाद सूरज को निरंजन पर पुलिस से मुखबिरी कर धीरज को गिरफ्तार करवाने का शक हुआ। इसके बाद उसने बदला लेने के इरादे से अन्य दोस्तों के साथ मिलकर निरंजन को शराब पिला कर बेहोश कर दिया। उसे जंगल की तरफ ले जाकर सुनसान जगह देखकर सभी ने उस पर चाकू से कई वार किए। इसके बाद उसे नाले में फेंक कर सभी वहां से भाग लिए। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने नाले में से शव निकाला।