जिला अदालत के नए भवन का हुआ उद्घाटन...

reported by :- प्रिंस सोलंकी 


नई दिल्ली : जिला अदालत के नए भवन का उद्घाटन सोमवार को दिल्ली हाई कोर्ट के मुख्य न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन ने किया। इस नए भवन को राउज एवेन्यू जिला अदालत के नाम से जाना जाएगा। दीन दयाल उपाध्याय मार्ग पर बने इस भवन में पटियाला हाउस से 27 विशेष अदालत को शिफ्ट किया गया है। कार्यक्रम के दौरान मुख्य न्यायमूर्ति राजेंद्र मेनन ने नए भवन के लिए सभी को बधाई दी। इस दौरान हाई कोर्ट के कई न्यायमूर्ति, जिला न्यायाधीश और बार काउंसिल के पदाधिकारी मौजूद रहे।



इस नये भवन में पटियाला हाउस से 27 विशेष अदालतों को शिफ्ट किया गया। इन विशेष अदालतों में सीबीआइ और ईडी के मामलों की पैरवी होगी। भवन में कुल 42 कोर्ट रूम हैं, जिसमें से 27 में अदालत शिफ्ट हो गई है। अन्य कोर्ट रूम में लेबर कोर्ट शुरू करने का प्रस्ताव है। हालांकि इस नई अदालत को लेकर लंबे समय से विरोध की स्थिति भी बनी हुई थी, क्योंकि कुछ वकील इस पक्ष में नहीं थे। वकीलों का कहना था कि पटियाला हाउस और रॉउस एवेन्यू के बीच चक्कर लगाने पड़ेंगे। हालांकि बाद में विरोध खत्म हो गया और विशेष अदालतें एक जगह शिफ्ट कर दी गई।