कांग्रेस ने आंबेडकर को नहीं दिया सम्मान: मनोज तिवारी

REPORTED BY :- संदीप कुमार 


नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने रविवार को दलित युवा सम्मेलन को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की उपेक्षा करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि संविधान निर्माता का कांग्रेस ने उचित सम्मान नहीं किया। जबकि मोदी सरकार ने दलित समाज के लिए काफी सराहनीय कार्य किए हैं।



तिवारी ने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने दलितों के नाम पर केवल राजनीति की है। दलित समाज के हित के लिए वास्तविक कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अटल जी की सरकार ने किया है। कांग्रेस ने बाबा साहेब को भी हराने का काम किया। जब बाबा साहेब का निधन हुआ तो कांग्रेस की सरकार ने उन्हें दिल्ली में अंतिम संस्कार करने के लिए जगह तक नहीं दी और उनके पार्थिव शरीर को मुंबई ले जाने को मजबूर किया। जबकि मोदी ने दिल्ली में डॉ. आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर का निर्माण करवाया। दलितों को स्व-रोजगार के लिए एक करोड़ का लोन चार फीसद के ब्याज पर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 12 मई को आप 1 घंटे का समय निकाल कर भाजपा को वोट दीजिए, मोदी आपको 5 साल चैन से सोने की गारंटी देंगे। इस मौके पर लोकसभा चुनाव सह-प्रभारी जयभान सिंह पवैया ने कहा कि विपक्षी देश की प्रतिष्ठा को दांव पर लगाने पर तुले हुए हैं। वहीं प्रदेश संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने कहा कि विकास के लिए मोदी सरकार को लाना जरूरी है।