कानूनी सुविधाओं का लाभ लेने के लिए तेजाब पीडितो को किया जागरूक

reported by ;- रेनुका राजपूत 


सोनिया विहार पांचवा पुश्ता स्थित  बी ब्लॉक गली नंबर 10 में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया .इस दौरान उत्तर पूर्वी जिला विविध सेवाएं प्राधिकरण डीएलएसए ने युवा मंथन के सहयोग से आयोजित क़ानूनी जागरूकता शिविर में तेजाब हमलो के पीडितो के लिए दिल्ली पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना 2015 के बारे में जानकारी दी गयी .



इस दौरान लोगो को बताया गया की तेजाब हमले के पीडितो को न्यूनतम तीन लाख और अधिकतम साथ  लाख रूपये की राशि डीएलएसए दवारा  दी जाती है साथ ही पीडितो को कानूनी सुबिधा भी निशुल्क दी जाती है पीडितो की और से क़ानूनी लडाइ लड़ने की पूरी प्रक्रीया का खर्च भी  डीएलएसए वहन करता है इसलिए अब कानून की सहायता लेकर अन्याय के खिलाप लड़े इस दोरान लोगो को उनके अधिकारों की रक्षा के लिए निशुल्क क़ानूनी सुविधा का लाभ लेने के लिए प्ररित किया गया इस मौके पर क़ानूनी सलाहकार अधिवक्ता दिनेश कुमार गुप्ता ,शशि बाला कार्यक्रम के संयोजक तथा युवा मंथन के सचिव कमल वर्मा , मनोज कुमार ,गंगा प्रसाद मिश्रा व् राकेश कुमार सेठी शामिल रहे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे ..