कई सरकारें आई और गयी नही हुआ गढ़ी मेंदू का विकास

reported by ;- रेनुका राजपूत 


गढ़ी मेंदू गांव की मुख्य सड़क काफी समय से जर्जर पड़ी है.. इस कारण वाहन चालकों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जनप्रतिनिधि चुनावो  के समय बड़े बड़े वादे करते हैं और चुनाव के बाद उन वादों को पुराने  सपने की तरह भूल जाते हैं..


पिछले चुनाव के समय इस सड़क की मरम्मत का मुद्दा रखा गया था ,लेकिन  चुनाव के बाद अभी तक इस मार्ग के मरम्मत का कार्य नहीं हो पाया है ..जर्जर सड़क पर आवाजाही के दौरान राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.. मतदाताओं का कहना है कि पिछले चुनावों के दौरान सड़क का निर्माण कार्य किया गया था.. सड़क पुरानी होने के कारण जगह जगह से जर्जर हो गई है ..लोगों को टूटी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है.. इस वक्त पर स्ट्रीट लाइट नही  होने के कारण सड़क के गड्ढे दुर्घटना का कारण बन रहे हैं.


.


मतदाताओं का कहना है कि जनप्रतिनिधियों से इस मार्ग की मरम्मत के लिए कहा जाता है तो वह यह कहकर बात टाल देते हैं कि यह इलाका यमुना खादर में बसा हुआ है.. सरकारी आदेशों के अनुसार इस इलाके में कंक्रीट का निर्माण कार्य नहीं किया जा सकता है.. इलाके में पानी व सीवर तक की लाइन नहीं है.. गांव के मतदाताओं के पास इलाके से पानी भरकर लाना पड़ता है.. वाहन चालको ने बताया कि इस मार्ग पर मोड वाली जगह के टूटे हिस्से के बारे में पता नहीं चलता है और गाड़ी एकदम गड्ढे में धंस जाती है जिससे तेज झटका लगता है साथ ही गाड़ी को भी नुकसान पहुंचता है.. रात में टूटी सड़क दिखाई नहीं देती है, जिससे दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है..