लिटिल फ्लॉवर्स विधालय ने बैसाखी व अंबेडकर जयंती समारोह का किया आयोजन

reported by :- दिनेश सोलंकी 


पूर्वी दिल्ली



शाहदरा शिवाजी पार्क स्थित 12अप्रैल 2019 दिन शुक्रवार को लिटिल फ्लावर्स पब्लिक  सीनियर सेकंडरी विद्यालय शिवाजी पार्क के रजत भवन में बैसाखी व अंबेडकर जयंती समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर बारहवीं कक्षा के छात्र अभिषेक ने बैसाखी पर एक भाषण प्रस्तुत करके कार्यक्रम की शुरुआत की। बैसाखी के पावन पर्व पर खुशियां मनाते हैं जहां पांचवी छठी कक्षा के छात्र छात्राओं ने वैशाखी पर्व पर बैसाखी से संबंधित नृत्य प्रस्तुत किए, वहीं आज से 100 वर्ष पूर्व अमृतसर जलियांवाला बाग में हुए निरीह हत्याकांड को भी नहीं भूले। नौवी की छात्रा हितांशी व सातवीं के छात्र गौरव ने उन शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि प्रस्तुत करते एक कविता प्रस्तुत की। इसी के साथ 9 वीं कक्षा की छात्रा मालती ने भारतीय संविधान के निर्माता डॉ बी आर अंबेडकर की महानता को अपने शब्दों में व्यक्त किया कार्यक्रम के रंगारंग प्रस्तुति वह देश प्रेम से ओत-प्रोत कविताओं ने सभी का मन मोह लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्या नीता दुआ व विद्यालय के सचिव रोहित दुआ ने कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कार्यक्रम में अपनी शानदार प्रस्तुति देने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विषय में बताते हैं छात्रों को बैसाखी पर्व की शुभकामनाएं दी।