REPORTED BY :- संदीप कुमार
उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा में सनातन हिन्दू युवा वाहिनी व हिन्दू केसरी एवं कालका मंदिर के महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत महाराज का लोकसभा चुनाव के चलते जनता के बिच पहुचकर जनता का प्यार बटोर रहे है जिसके चलते उत्तर पूर्वी दिल्ली लोकसभा की लाल बाग कैम्प झुग्गी बस्ती जीटी रोड शाहदरा क्षेत्र मे पहुँचने पर क्षेत्र के लोगों ने उनका जोरदार स्वागत फूलो की बारिश करके व की ढोल नगाड़ों के साथ किया । इस अवसर पर योगेंद्र गुप्ता जी ने फूल माला पहनाकर गुरु जी का स्वागत किया .. आचार्य डॉक्टर राजेश ओझा भी उपस्थित रहे .. भरी संख्या में कालका मंदिर के महंत सुरेन्द्र नाथ अवधूत महाराज ने लोगों को अपना आशीर्वाद दिया ...
वही मंहत जी का आर्शीवाद प्राप्त करके क्षेत्र के लोग बहुत खुश थे .... इस कार्यक्रम का आयोजन उतरी पूर्वी दिल्ली लोकसभा व दिल्ली प्रदेश सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के सहयोग से किया गया... इस अवसर पर गुरु जी ने नए सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए... कार्यकरणी अध्यक्ष पूर्वी दिल्ली लोकसभा संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस अवसर पर सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष पुष्पेंद्र मिश्रा , शरद गुप्ता , गुडू पहलवान ,संतोष शर्म , अनमोल दुबे ,नन्दकिशोर (नन्दू)कश्यप , विक्रम सिंह ठाकुर ,सोनु ,महेंद्र हनुमान चालीसा वाले,शेरसिंह ,मोनू पासवान,सुरेंदर पासवान, अजय ,प्रदीप , अमित कुमार ,राजेश वे महिला शाक्ति से ममताजी,उर्मिला देवी , संगीता , मुनिदेवी ,पिरेमवती ,भूरिदेवी , सुमन पदाधिकारी व कार्यकर्ता के साथ सनातन हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने गुरु जी से अगमनी कार्ययकर्मो पर चर्चा की.. शरद गुप्ता उनके परिवार का प्रोग्राम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।