reported by ;-प्रिया शर्मा
भाजपा ने रविवार रात टिकटों की घोषणा की थी रात में ही मनोज तिवारी अपने संसदीय क्षेत्र पहुंच गए वह कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और रात में ही नामांकन पत्र भी भर लिए सुबह रोड शो की तैयारी शुरू हो गई इस दौरान मनोज तिवारी ने कई गैरो को अपने पाले में करने में सफलता हासिल कर ली लेकिन रोड शो शुरू हुआ तो पता चला कि कई अपने लोग पराए हो गए इस रोड शो में भाजपा के स्थानीय कद्दावर नेताओं की अनुपस्थिति बता रही थी कि पार्टी से बड़ी चूक हो गई
चार बार के विधायक रहे एक नेता के घर के पास ही रविवार रात मनोज तिवारी पहुंचे यहां आम आदमी पार्टी नेता चौधरी सुग्रीव से मिले और उन्हें पार्टी में शामिल कर लिया, लेकिन उन विधायक से नहीं मिले और ना ही उन्हें रोड शो में शामिल होने के लिए बुलावा भेजा नतीजा यह है कि रोड शो में अपने क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखने वाली नेता नहीं पहुंचे
वैसे अधिकारिक तौर पर उनकी तरफ से कहा गया कि तबीयत खराब होने के कारण वह मनोज तिवारी के साथ सम्मिलित नहीं हो पाए इसके साथ रोड की शुरुआत हुई तो मनोज तिवारी ने समाजवादी पार्टी की युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सोनू पहलवान को पटका का पहनाकर पार्टी में शामिल कर लिया लेकिन इससे थोड़ी दूर पर रहने वाले पूर्व विधायक भी उनके रोड शो में शामिल नहीं हुए उनकी तरफ से कहा गया कि वह दिल्ली से बाहर थे इस वजह से कल सुबह करीब 11:00 बजे घर लौटे ,लेकिन रोड शो की शुरुआत करीब 12:00 बजे हुई और वह रास्ते में भी इसमें शामिल हो सकते थे
वही ब्रह्मपूरी में रहने वाले पूर्व सांसद लाल बिहारी तिवारी भी मनोज तिवारी के साथ नही आये 77 वर्षीय तिवारी का कहना है कि उन्हें बुलावा नहीं आया था शायद भीड़भाड़ से उनको बचाने के लिए ऐसा नहीं किया गया इसके अलावा दो अन्य पूर्व विधायक भी इस रोड शो में नहीं पहुंचे लेकिन खास बात यह रही कि पूरी रोड शो में आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा साथ रहे यहां तक कि नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उनके साथ जो 4 लोग जिला निर्वाचन कार्यालय में पहुंचे उसमें भी वह शामिल थे