मतदाता को मत डालने में होने वाली हर परेशानी का समाधान करेंगे डयूटी अधिकारी-शशि कौशल...

REPORTED BY :- संदीप कुमार 


उ.पूर्वी दिल्ली


दिल्ली में लोकसभा छठे चरण में 12 मई को चुनाव होंगे। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया 16 अप्रैल से शुरु होगी। चुनाव में डयूटी देने वाले सभी कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने की प्रक्रिया भी शुरु हो गई है। इसी के तहत उत्तर-पूर्वी दिल्ली 02 लोक सभा में चुनाव डयूटी कर्मियों को डॉ भीम राव अम्बेडकर कॉलेज में प्रशिक्षण दिया गया। डीएम शशि कौशल और एडीएम मनोज कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में इस प्रशिक्षण अभियान को नोडल ऑफिसर राजेश धवल के द्वारा दिया गया। डीएम शशि कौशल ने बताया कि उत्तर-पूर्वी 02 लोक सभा में 10 विधान सभा और 2147 पोलिंग बूथ होंगे। तीन दिवसीय इस प्रशिक्षण अभियान में 222 सेक्टर ऑफिसर और मास्टर ट्रेनर्स के साथ करीब साढे 12 हजार चुनाव डयूटी कर्मियों को ऑडियो एंव वीडियो के माध्यम से प्रशिक्षिण दिया गया है। स्टाफ प्रशिक्षित होगा तो मतदाता को अपना मत डालने में कोई परेशानी नही होगी। एडीएम मनोज कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रशासन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है।



 


उन्होंने बताया कि चुनाव मे डयूटी करने वाले समस्त स्टाफ को पूरी तरह से प्रशिक्षिण देकर निपुण बनाया जा रहा है, ताकि मतदाता को मत डालने में कोई परेशानी न हो। फिलहाल तीन दिन यह प्रशिक्षण दिया गया है आगे समय-समय पर चुनाव होने तक इसी तरह स्टाफ को प्रशिक्षत किया जायेगा। प्रशिक्षण नोडल ऑफिसर राजेश धवल ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से चुनाव में डयूटी देने वालों को ईवीएम मशीन के प्रयोग के बारे में बताया गया साथ ही इस बार ईवीएम मशीन के साथ वीवीपेट लगाया गया है। उसके बारे में भी बताया गया। वह कैसे काम करेगा और मत दाता अपने मत की जांच कैसे कर सकता है, सहित सभी तथ्यों को बारीकी से समझाया गया है। इस प्रशिक्षण अभियान रिसोर्स पर्सन मुकुल चौहान, उत्तर-पूर्वी लोक सभा की सभी 10 विधान सभा के एआरओ, दिल्ली पुलिस स्टाफ, दमकल विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजली विभाग और सिविल डिफेन्स वॉलियन्टर सहित  सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।