Reported by : kamal pawar
पूर्वी दिल्ली : निश्चय निशा जैन फॉउंडेशन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच कैम्प का आयोजन रविवार को मानसरोवर पार्क शाहदरा में किया गया। शिविर में मुख्य अतिथि के रुप में भारत केसरी पहलवान जगदीश कालीरमन, डॉ.पीयूष जैन,एथलिट खिलाड़ी मौजूद रहे। संस्था पदाधिकारियों ने अतिथियों एंव शिविर सहयोगी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मान किया। इस कार्यक्रम में मंच का संचालन सुप्रसिद्ध मंच संचालक अतुल मुदगल ने किया।
इस शिविर मे लगभग300 लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई और 350 लोगों ने रक्तदान किया। शिविर में रक्तचाप, शुगर, बाल रोग से संबंधित सभी रोग के अलावा कई अन्य बीमारियों की भी जांच की गई। संसत् पदाधिकारों नें बताया कि संस्था इस तरह के कैम्प हर माह लगाती है। संस्था के सदस्यों के अलावा क्षेत्रवासियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया।
रक्त देने वालों की संख्या इतनी थी कि अंत में रक्त लेने वाली डॉक्टरो की टीम ने ही मना कर दिया। शिविर में पूर्व सांसद जय प्रकाश अग्रवाल, निगम पार्षद प्रवेश शर्मा, डी.पी. जैन, श्वेता शर्मा, अवधेश कुमार चौबे, सुरभि जैन,अधिकवक्ता पुनीत चतुर्वेदी, थानाध्यक्ष मंगेश त्यागी, कपिल सोनी एवं समस्त निश्चय निशा जैन फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित रहे।