REPOTRD by :- संदीप कुमार
पूर्वी दिल्ली : चुनावी तैयारियों के बीच पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक ने रविवार को पूर्वी रेंज के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इसमें उन्होंने अधिकारियों को चुनाव के दौरान निष्पक्ष और पेशेवर तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए। इसके साथ उन्होंने कई अन्य बातों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा है।
उस्मानपुर स्थित एक निजी कॉलेज के सभागार में रविवार शाम हुई बैठक में अमूल्य पटनायक ने कहा कि गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर के पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर सीमा पर नाकेबंदी कर विशेष जांच की व्यवस्था करें। इसके साथ मतदान से दो दिन पहले से विशेष तौर पर निगरानी बढ़ाएं। दिल्ली में राजनीतिक दलों की रैलियों की सुरक्षा पर ध्यान दें। अवैध शराब और हथियारों की तस्करी पर सख्त कार्रवाई करें। सभी थानाक्षेत्र में पुलिस अलर्ट पर रहे। चुनावी प्रक्रिया को बाधित करने का प्रयास करने वालों पर भी कार्रवाई करें। इसके साथ ही सड़क पर हो रहे अपराधों पर भी नकेल डालें।अमूल्य पटनायक ने पुलिस अधिकारियों को निष्पक्ष और पेशेवर रवैया अपनाने पर विशेष जोर दिया। इस बैठक में विशेष पुलिस आयुक्त, संयुक्त पुलिस आयुक्त, तीनों जिलों के पुलिस उपायुक्त, सभी एसीपी, थाना प्रभारी और अतिरिक्त थाना प्रभारी इस बैठक में मौजूद रहे।