राजमाता झंडेवाल मंदिर गोरख पार्क से निकली गयी शोभायात्रा ..

REPORTED BY :- संदीप कुमार 



अष्टमी एवं रामनवमी के शुभ अवसर पर राजमाता झंडेवाल मंदिर गोरख पार्क के अंदर महाराज श्री राजेश्वर नंद की छत्रछाया में एक शोभायात्रा शुक्र बाजार चौक से निकाली गई .. जिसके अंदर बड़ी संख्या में  श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया .. संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया की इस शोभायात्रा के बाद माता की चौकी की गई  जिसके बाद  प्रसाद वितरण किया गया .. महाराज श्री राजेश्वर नंद जी का यह 40 बा नवरात्र था महाराज जी मौन व्रत भी रखते हैं और नवरात्रों में मंदिर में  रोजाना मां भगवती का कीर्तन होता है .. इस मौके पर राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड एवं सनातन हिंदू युवा वाहिनी पूर्वी दिल्ली लोकसभा के कई सदस्यों ने मां भगवती एवं महाराज जी का आशीर्वाद लिया इस पावन अवसर पर संजीव कुमार अग्रवाल नंदकिशोर कश्यप ,वीर सिंह , हरीश , हिमांशु , पवन कुमार, राकेश कुमार शर्मा आदि कार्यकारिणी सदस्यों ने मां भगवती का आशीर्वाद प्राप्त किया .. संजीव कुमार अग्रवाल ने बताया इस मौके पर महाराज श्री राजेश्वर नंद जी ने भी हमारी पूरी टीम का जोरदार स्वागत किया अपना आशीर्वाद दिया एवं अपना प्यार दिया..