reported by :- प्रिंस सोलंकी
राष्ट्रीय समाज सेवा ट्रस्ट रजिस्टर्ड की मीटिंग 1039 रेलवे रोड शाहदरा दिल्ली 32 पर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी संजीव कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में हुई जिसके अंदर यह फैसला लिया की सभी सदस्य लोकसभा चुनाव के चलते देशवासियों से ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की अपील करेंगे..
क्योंकि वोट डालना मतदाता का अधिकार है.. हर मतदाता का वोट कीमती है ... उसे अपना कीमती वोट डालना चाहिए क्योंकि आपके मतदान करने से देश का भविष्य निर्भर है आपका वोट देश के विकास के लिए बहुत जरूरी है मतदान करने से एक तो आपको अपने पसंद की सरकार मिलती है फिर उत्साह बढ़ता है वोट डालने के बाद हर नागरिक को गर्व होता है और आजकल जो राजनीति चल रही है उसका स्तर इतना नीचे गिर गया है उसे उठाने के लिए हमें मतदान करना जरूरी है हम सब भारत के वासी हैं हम अपना कर्तव्य निभाएंगे यह अभिमान पूरे क्षेत्र में चलाया जाएगा जगह-जगह बैनर पंपलेट ओं से लोगों समझाया जाए घर से निकलो और मतदान करे ... वही इस मीटिंग में संजीव कुमार अग्रवाल ,विनय जोशी, राम कुमार कैन ,नंदकिशोर कश्यप ,विशाल सिंह ,राजेंद्र हिंदुस्तानी ,राकेश शर्मा ,वीर सिंह के साथ अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया