reported by:- कमल पवार
पूर्वी दिल्ली
सहकारिता के माध्यम से सस्ता इलाज विश्व स्वास्थ्य दिवस के मौके पर भजनपुरा कॉ-ऑपरेटिव अर्बन थ्रिप्ट एण्ड क्रेडिट सोसायटी लिमिटिड द्वारा दिल्ली हैल्थ केयर कोपरेटिव सोसायटी के सहयोग से अपने मुख्य कार्यालय सी ब्लॉक गली नं.-2 भजनपुरा पर आयोजित किया। वही सोसाइटी के सभागार में सस्ता इलाज विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।इस गोष्ठी में आये सभी अतिथियों को सोसायटी दिल्ली हैल्थ केयर सोसायटी अध्य़क्ष गजेन्द्र सारन एंव भजनपुरा सोसायटी महासचिव आर.के.शर्मा द्वारा पुष्पमालाओं से स्वागत किया गया। इस मौके पर हैल्थ केयर सोसायटी को आर्थिक सहयोग देने वाले महान व्यक्तित्व लोगों को प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया गया। इस कैम्प में करीब 200 लोगों ने स्वास्थ्य जांच कराई। इसके साथ भजनपुरा सोसायटी की डिस्प्रेंसरी में स्वास्थ्य सेवा दे रहे डॉ. अभिमन्यु को भी बेहतर सेवा देने के लिए सम्मानित किया गया।
भजनपुरा कॉपरेटिव सोसायटी के महासचिव आर.के. शर्मा को भी सहकारिता के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने के लिए स्वास्थ्य सेवा रतन से सम्मानित किया गया। इस मौके पर साहित्यकार एंव सुप्रसिद्ध कवि रामचरन सिहं साथी ने अपने हास्य साहित्य की कुछ पंक्तियों से उपस्थित जनसमूह को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। औरो को जगाने में जिन्दगी गुजार दी....अपने ही आप को झकझोर नही पाये हम....पुल और सडकें तो सैकडों बनाये हमने...पर आदमी को आदमी से जोड नही पाये हम....इन चार पंक्तियों के सुनते ही उपस्थित जनसमूह ने तालियां बजा कवि साथी का उत्साहवर्धन किया। इस मौके पर आर.पी.साहू, ज्ञान दया सोसायटी से देवदत्त शर्मा, ललित शर्मा, शीतला कोपरेटिव सोसायटी से देवेन्द्र कुमार शर्मा, विनय शर्मा के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।